ऑस्ट्रेलिया की टीम को वर्ल्ड क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है आखिर क्यों कहा जाता है। क्योंकि उनकी टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट मे सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट जीते है आप बात करते ऑस्ट्रेलिया की mens क्रिकेट टीम womens क्रिकेट टीम या U-19 क्रिकेट टीम सभी ने तीन से ज्यादा वर्ल्ड कप जीते है।11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 79 रन से हराकर चौथी बार U-19 विश्व कप का खिताब जीता। चलिए जानते है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल की सफल टीम क्यो है।
जानिए आखिर क्यों ऑस्ट्रेलिया की
टीम वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर 1 टीम।
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की शुरुआत 1978 से की थी। चलिए जानते है ऑस्ट्रेलिया की तीनो टीमे कितनी बार विश्व कप जीती है। पहले बात करते है ऑस्ट्रेलिया की mens क्रिकेट टीम की।
साल विजेता
1987 - ऑस्ट्रेलिया
1999 - ऑस्ट्रेलिया
2003 - ऑस्ट्रेलिया
2007 - ऑस्ट्रेलिया
2015 - ऑस्ट्रेलिया
2023 - ऑस्ट्रेलिया
अब बात करते है ऑस्ट्रेलिया womens क्रिकेट टीम की उन्होंने कितनी बार विश्व कप जीता है।
साल विजेता
1978 - ऑस्ट्रेलिया
1982 - ऑस्ट्रेलिया
1997 - ऑस्ट्रेलिया
2005 - ऑस्ट्रेलिया
2013 - ऑस्ट्रेलिया
2022 - ऑस्ट्रेलिया
अब बात करते है हाल ही मे U-19 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम की।
साल विजेता
1988 - ऑस्ट्रेलिया
2002 - ऑस्ट्रेलिया
2010 - ऑस्ट्रेलिया
2024 - ऑस्ट्रेलिया
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया mens टीम ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी 1 T20 विश्व कप और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है। वही ऑस्ट्रेलिया की womens टीम ने भी 6 बार T20 विश्व कप का खिताब जीता है इसके अलावा कॉमन
wealth games मे भी इनके नाम गोल्ड मेडल है। अब जानते है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इतनी बार आईसीसी टूर्नामेंट कैसे जीतती है। इसका जवाब है ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम जो
हर एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के दिमाग मे होता है। उनकी टीम biliteral सीरीज से ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट पे ध्यान देती है इसलिए उनकी टीम वर्ल्ड क्रिकेट की बादशाह टीम है। उनकी टीम जब भी फाइनल खेलने आती है तो वह पूरा ध्यान फाइनल पे
देती है इसलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इतनी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने मे कामयाब है। देखा जाए ऑस्ट्रेलिया की तीनो टीमों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 25 बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतवाया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम भारत जिसने 11 बार आईसीसी टूर्नामेंट जीती है। उसके
बाद टीम है इंग्लैंड जिसने 9 बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता है। इसी साल जून मे वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका मे T20 विश्व कप होने वाला है देखने वाली होगी ऑस्ट्रेलिया भारत के आलावा कौनसी टीमे इस T20 विश्व कप
को जीत सकती है। यह तो जून मे पता चलेगा जब 20 टीमें वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका मे ट्रॉफी के लिए युद्ध करते नजर आएगी।