भारत और इंग्लैंड की बीच हो रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए आ चुकी है भारत की प्लेइंग 11 जानिए किन किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कोन कोन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर।
Ind vs Eng: राजकोट मे होने वाली
तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 तय, टीम मे
हो सकती कम से कम 3 बदलाव।
इस सीरीज की शुरुआत 26 जनवरी से शुरू हुई थी और 11 मार्च को खत्म होगी। अभी तक इस सीरीज के 2 मुकाबले ही हुआ है जिसे एक भारत ने जीता है और एक इंग्लैंड की टीम ने अब इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी को राजकोट के saurastra क्रिकेट association स्टेडियम मे होगा। इस टेस्ट मैच के लिए आ चुकी भारत की प्लेइंग 11 चलिए जानते है कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 किन किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कोन कोन खिलाड़ी हो सकते बाहर।
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयशवाल, रोहित शर्मा (c), शुबम्न गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (wk), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
अब जानते है कोन कोन खिलाड़ी हो
सकते है बाहर और कौनसे बड़े खिलाड़ी
नही खेलेंगे यह टेस्ट मैच।
बात करे किन किन खिलाड़ियों को किया जा सकता टीम से बाहर वह खिलाड़ी है श्रेयस अयर, केएस भरत और मुकेश कुमार। अब जानते है किस वजह से इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर। पहले बात करते है श्रेयस अयर की श्रेयस अयर
खराब फॉर्म से जु़ज रहे थे और ऊपर से उन्हे स्टीफ बैक और ग्रोइन पैन की इंजरी हो गई जिसके कारण वह इस सीरीज से बाहर हो चुके है। अब बात करते है दूसरे खिलाड़ी केएस भरत की केएस भरत इस सीरीज के दोनो मैचो मे विकेटकीपिंग से
तो अच्छा काम किया लेकिन अपनी बल्लेबाजी से नीरास किया जिस कारण इन्हें भी टीम से बाहर किया गया है। अब बात करते है तीसरे खिलाड़ी मुकेश कुमार की मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट मे मौका दिया गया था लेकिन मौके पर खड़े नही
उतरे इसलिए उन्हें भी टीम से बाहर किया गया है। अब जानते है कौनसे बड़े खिलाड़ी नही खेलेंगे तीसरा टेस्ट वह खिलाड़ी विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा। अब जानते है किन कारणों के कारण यह बड़े खिलाड़ी तीसरा टेस्ट नही खेलेंगे पहले बात करते है विराट कोहली की तो विराट कोहली
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण तीसरा टेस्ट नही खेलेंगे अब बात करते है केएल राहुल की तो केएल राहुल इंजरी के कारण तीसरा टेस्ट नही खेलेंगे और बात करते है रविंद्र जडेजा की तो रविंद्र जडेजा भी इंजरी के कारण तीसरा टेस्ट नही खेलेंगे।