T20 मे काफी रिकॉर्ड्स बनते और टूटते है उनमें से ही एक रिकॉर्ड T20 मे सबसे बड़े स्कोर का देखा जाए तो काफी टीमो ने इस फॉर्मेट मे बड़े स्कोर लगाए है। आपलोग को लग रहा होगा कि T20 मे बड़ा स्कोर भारत ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की टीम है। लेकिन आपलोग को बता दिया जाए कि यह रिकॉर्ड एक associate टीम ने बनाया है। किस associate टीम ने बनाया है चलिए जानते है।
Highest score in T20 - T20 मे
सबसे बड़ा स्कोर।
यह रिकॉर्ड बनाने वाली टीम नेपाल है। नेपाल ने यह रिकॉर्ड इसी साल एशियन गेम्स मे हंजोऊ के मैदान मे मंगोलिया के खिलाफ बनाया है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 314/3 का यह सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। यह T20 अंतरराष्ट्रीय मे सबसे बड़ा स्कोर है और बता दिया जाए कि पहली बार पुरुषो के T20 मे 300 का आकड़ा पूरा हुआ है। हंजोऊ के मैदान मे नेपाल के बल्लेबाज कुशल माला ने 34 गेंदों मे शतक जड़ दिया था और इसी पारी मे दीपेंद्र सिंह ऐरी ने नौ गेंदों मे अर्धशतक जड़। इस मैच मे जब मंगोलिया की टीम 315 का पीछा करने आई तो सिर्फ 41 रनो पर ढेर हो गई। और नेपाल की टीम ने यह मुकाबला 273 रनो से बड़ी जीत हासिल की। हंजोऊ मे नेपाल के इस रिकॉर्ड से पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान और चेक रिपब्लिक के नाम था। पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान ने 2019 मे बनाया था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी बल्लेबाज हजारतुल्ला जाजई ने 62 गेंदों मे 162* रन बनाया जबकि उस्मान गाणी ने 73 रन बनाए और दोनो सलामी बल्लेबाजो ने 236 रनो की साझेदारी की। जिसके कारण अफगानिस्तान ने 20 ओवरो मे 278/3 का स्कोर बनाया। इसके जवाब मे आयरलैंड की टीम ने 194/6 रन बना पाई। और अफगानिस्तान को 84 रनो की बड़ी जीत मिली। उस रिकॉर्ड के 6 महीने बाद चेक रिपब्लिक की टीम ने कांटिनेंटल कप मे तुर्की के खिलाफ 278 रन बनाकर अफगानिस्तान के स्कोर की बराबरी की। इन टीमो अलावा ऑस्ट्रेलिया (263), भारत (260), श्रीलंका (260), दक्षिण अफ्रीका (259) और वेस्टइंडीज (258) की टीमो ने इस फॉर्मेट मे बड़े स्कोर लगाए है।
Read more - जानिए वनडे मे सबसे बड़ा रन चेज।