Breaking News: रवि चंद्रन अश्विन ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, प्रेस कॉन्फ्रेंस मे भावुक कर देने वाला कहा बात

Breaking News: रवि चंद्रन

अश्विन ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट 

से संन्यास, प्रेस कॉन्फ्रेंस मे भावुक 

कर देने वाला कहा बात


आज सुबह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवा दिन का खेल शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया के 445 के जवाब मे भारतीय टीम कल तक 252 रन पर 9 विकेट थी लेकिन आज सुबह जब पांचवे दिन का खेल शुरू हुआ तब पूरी भारतीय टीम 260 पर आल आउट हो गई थी। 


ऑस्ट्रेलिया तीसरे इनिंग मे जब बल्लेबाजी करने आई तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के कारण 89 रन 7 विकेट पर बना पाई और भारतीय टीम को 275 रनो का लक्ष्य दिया यह लक्ष्य भारतीय टीम को 52 ओवरो मे बनाना था। 


भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने 2 ओवरो टीम को 8रन तक पहुंचाया ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला रोमांचक लेकिन बारिश ने फिर से खेल खराब दिया और यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ लेकिन भारतीय टीम मे खुशी भी लाई और गम भी क्योंकि भारतीय टीम के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया। 


संन्यास उनके सन्यास दुनिया भर क्रिकेट फैंस को उनके सन्यास ने किया भावुक। पहले विराट कोहली से ड्रेसिंग रूम मे बात करने के समय अश्विन इमोशनल हुए थे तब ही सबको लग रहा था कि आश्विन अब हमे क्रिकेट मे गेंदबाजी करते नही दिखेंगे उसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस मे खोले तोड़ पर अपनी सन्यास की घोषणा कर दी। 


प्रेस कांफ्रेंस मे अपनी सन्यास की घोषणा करते समय वह काफी भावुक हो गए थे। अश्विन ने 106 मुकाबलों मे 537 विकेट वनडे मे 156 विकेट और टी20 मे 72 विकेट लिया। अपनी बल्लेबाजी से भी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट मे काफी रन बनाए। 


उन्होंने 106 टेस्ट मुकाबलों की 151 पारियों मे 25.76 की औसत से 3503 रन बनाए जिसमे 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। वनडे मे 116 मुकाबलों की 63 पारियों मे 707 रन बनाए जिसमे बस एक अर्धशतक शामिल है। 


टी20 मे 65 मुकाबलों की 19 पारियों मे 184 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने हमारे देश के लिए काफी अच्छे पल दिए हैं अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट मे तो नही दिखेंगे लेकिन फ्रांसिस क्रिकेट वह हमे खेलते दिखेंगे। उनको अपनी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.