जानिए आईपीएल मे इन खिलाड़ियों
द्वारा बड़े रिकॉर्ड्स।
1.पहला रिकॉर्ड आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज।
- आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल मे 237 मुकाबले खेले है जिसकी 237 पारियों मे इन्होंने 7 शतक और 50 अर्धशतक के साथ 7263 रन बनाए है।
2. दूसरा रिकॉर्ड आईपीएल मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज।
- आईपीएल मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है युजवेंद्र चहल है इन्होंने आईपीएल के 145 मुकाबलों मे 187 विकेट लिए है जिसमे 6 बार 4 विकेट और 1 बार पांच विकेट लिए है।
3. तीसरा रिकॉर्ड है आईपीएल मे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का।
- आईपीएल मे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है इन्होंने 205 मुकाबलों मे 109 कैच पकड़े है।
4. चौथा रिकॉर्ड है आईपीएल मे किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा डिस्मिसल का।
- आईपीएल मे किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा डिस्मिसल का यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है इन्होंने आईपीएल के 250 मुकाबलो मे 180 डिस्मिसल किया है।
5.पांचवा रिकॉर्ड है आईपीएल मे सबसे बड़ा स्कोर लगाने वाले बल्लेबाज।
- आईपीएल मे सबसे बड़ा स्कोर लगाने का कीर्तिमान क्रिस गेल के नाम है इन्होंने यह रिकॉर्ड 2013 मे पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान मे बनाया था। जहां इन्होंने 66 गेंदों मे 175* बनाया था। जिसमे इन्होंने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे।
6.छठा रिकॉर्ड है आईपीएल मे सबसे तेज शतक जड़ने का।
- आईपीएल मे सबसे तेज शतक जड़ने का यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है क्रिस गेल ने यह रिकॉर्ड 2013 के आईपीएल मे पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों मे बनाया था।
7.सातवा रिकॉर्ड है आईपीएल मे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का।
- आईपीएल मे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का यह रिकॉर्ड यशस्वी जयसवाल के नाम है इन्होंने यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन मे बनाया था। इन्होंने 13 गेंदों मे यह रिकॉर्ड बनाया था जिसमे 3 छक्के और 7 चौके लगाए थे।
8.आठवा रिकॉर्ड है आईपीएल मे सबसे बड़ी पार्टनरशिप का।
- आईपीएल मे सबसे बड़ी पार्टनरशिप का यह रिकॉर्ड विराट कोहली ओर एबी डिविलियर्स के नाम है इन दोनों ने यह रिकॉर्ड 2016 के आईपीएल मे गुजरात लायंस के खिलाफ बनाया था जहां इन दोनों 229 रनो की पार्टनरशिप की थी। जिसमे एबी डिविलियर्स ने 129 रन बनाए थे और विराट कोहली ने 109*रन।
9.नवा रिकॉर्ड है आईपीएल के एक सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का।
- आईपीएल के एक सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है इन्होंने यह रिकॉर्ड 2016 के आईपीएल मे बनाया था जहां इन्होंने 81.08 की शानदार औसत से 973 रन बनाए जिसमे 4 शतक शामिल थे।
10.दसवां रिकॉर्ड है आईपीएल के एक सीजन मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का।
- आईपीएल के एक सीजन मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का यह रिकॉर्ड दो खिलाड़ियों के नाम है। ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल ने एक सीजन मे सबसे ज्यादा विकेट लिया था ड्वेन ब्रावो ने सबसे पहले यह रिकॉर्ड 2013 के आईपीएल मे बनाया था उस सीजन ब्रावो ने 32 विकेट लिया था और हर्षल पटेल ने 2021 के आईपीएल मे हर्षल पटेल ने भी 32 विकेट लिया था।
Read more - यशस्वी जयसवाल ने साल मे उड़ाया