विराट कोहली की 6 ऐसी चेस करती
हुई पारियां जिसने भारत को हारे हुए
मुकाबले मे जीत दिलाई
यह भी पढ़े: इस गेंदबाज के नाम है एशेज मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड।
विराट कोहली की पहली पारी आती है
133* श्रीलंका के खिलाफ।
2012 मे भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ ऑस्ट्रेलिया मे ट्राई सीरीज के एक मुकाबले मे श्रीलंका के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली जिसने भारत को एक हारे हुए मुकाबले मे जीत दिलाई। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान के 160 रन और कुमार संगकारा के 105 रन के कारण श्रीलंका ने 320 रन बनाए ।
और भारत को 321 का लक्ष्य दिया लेकिन बारिश की वजह से भारतीय टीम को यह लक्ष्य 40 ओवर मे बनाने को मिला जब भारत इस लक्ष्य का पीछा करने आई तो उनकी शुरुआत अच्छी हुई सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन 9 वे ओवर तक दो बल्लेबाज अपना विकेट गवा देते है।
सबको अब लगता है कि भारत यह मुकाबला नही पाएगी लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आते है विराट कोहली और आते ही तेज बल्लेबाजी करने लगते है उन्होंने गौतम गंभीर और सुरेश रैना के साथ 100 रनो की साझेदारी करते हुए नाबाद 133 रन बनाकर भारत को 36 वे ओवर यह मुकाबला जीता देते है और इस मुकाबले मे उस समय के मुख्य गेंदबाज लसिथ मलिंगा के एक ओवर मे 5 चौके लगाया था जो एक रिकॉर्ड है।
विराट कोहली की दूसरी पारी है 183
पाकिस्तान के खिलाफ।
विराट कोहली की दूसरी पारी है जो उन्होंने 2012 के एशिया कप मे पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले मे टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की नसीर जमशेद और मोहम्मद हफीज के शतकों के बल पर पाकिस्तान 329 रन बनाए।
और भारत को 330 का विशाल लक्ष्य दिया भारत जब इस लक्ष्य का पीछा करने आई तो उनकी शुरुआत खराब रही गौतम गंभीर दूसरी गेंद पर अपना विकेट गवा देते है टीम मुसीबत मे होती है क्योंकि टीम का पहला विकेट जल्दी गिरता है फिर बल्लेबाजी करने आते है विराट कोहली आते ही तेज गेंदबाज की पिटाई करना शुरू करने लगते है सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के साथ मजबूत साजेदारी करते हुए 183 रन बना देते है और इस मुकाबले को अपने इस पारी के बल पर भारत को जीतवा देते है।
विराट कोहली की तीसरी पारी है 72*
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ।
2014 मे भारतीय टीम टी20 विश्व कप का सेमी फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी इस मुकाबले मे भारत ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाज करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 172 रन बनाया और भारतीय टीम को 173 का लक्ष्य दिया।
इस लक्ष्य का जब भारत पीछा करने आई तो उनकी शुरुआत खराब रही रोहित शर्मा के रूप मे पहला विकेट मात्र 39 पे गवा देती है पहला विकेट जल्दी गिरने पर टीम मुसीबत मे होती है फिर आते है विराट कोहली और 44 गेंदों पर 72* रन बनाकर भारत को जीतवा देते है और टीम को दूसरी बार फाइनल मे पहुंचा देते है।
विराट कोहली की चौथी पारी है 82*
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।
2016 के टी20 विश्व कप मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने एक ऐसी पारी खेली जिसने भारतीय टीम को एक हारे हुए मुकाबले मे टीम को जीत दिलवाई। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया पहले बल्लेबाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 160 रन बनाए और भारत को 161 का लक्ष्य दिया।
जब भारत इस लक्ष्य का पीछा करने आई तो टीम ने अपने 3 विकेट 7 ओवर के अंदर गवा दिए टीम उस समय काफी मुसीबत मे थी क्योंकि रन रेट काफी बढ़ रहा था लेकिन विराट कोहली के 51 गेंदों पर 82* रन के बल पर भारतीय टीम ने यह मुकाबला 19 वे ओवर अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली की पांचवी पारी है 82*
पाकिस्तान के खिलाफ।
2022 मे भारतीय टीम टी20 विश्व कप खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी इस विश्व कप मे भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हुआ इस मुकाबले मे टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज की पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए।
भारत के सामने 160 का लक्ष्य था जब भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने आई तो उनकी शुरुआत हद से ज्यादा खराब हुई छठे ओवर मे टीम ने अपने अपने 4 विकेट गवा दिए लेकिन जहां विकेट गिर रहें वहा विराट कोहली दठे हुए थे और हार्दिक पंड्या के साथ उन्होंने 113 रनो की साझेदारी किया और नाबाद 82 रन बनाकर भारत को यह हरा मुकाबला जीता दिया।
विराट कोहली की छठी पारी है 85
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।
2023 विश्व कप के पहले मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया के विराट कोहली ने एक और मैच विनिंग पारी खेली थी। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 199 रन पर सिमट गई भारत के सामने 200 रन रनो का लक्ष्य था।
और भारतीय टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने आई तो उनकी शुरुआत काफी खराब हुई टीम ने अपने 3 विकेट 2 पर गवा दिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को लग रहा था कि वह यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी लेकिन विराट कोहली की 85 रनो की पारी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सपनो पर पानी फेर दिया और उनकी केएल राहुल के साथ 165 रनो की साझेदारी की वजह से भारत ने यह मुकाबला आसानी से जीत गई।
तो यह रही विराट कोहली की चेस करती हुई 6 पारिया जिसने भारत को हारे हुए मुकाबले मे जीत दिलाई।