इस गेंदबाज के नाम है एशेज मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड।

इस गेंदबाज के नाम है एशेज मे 

सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड।


दुनिया की सबसे पुरानी सीरीज द एशेज को अभी तक 140 साल हो गया है। एशेज की शुरुआत 1882 मे हुई थी यह सीरीज क्रिकेट की दो बड़ी दिगज टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होती है। पिछले साल एशेज के 73वा सीजन खेला गया था। जो 2-2 से बराबर हुई थी लेकिन क्या आप सबको को पता है कि एशेज मे सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज लिया है चलिए जानते है।




एशेज मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला 

गेंदबाज।


एशेज मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न के नाम है। शेन वार्न ने अपने पूरे एशेज करियर मे कुल 195 विकेट लिए है जो इस इतिहासिक क्रिकेट सीरीज का एक बड़ा रिकॉर्ड है। वार्न को दुनिया का सबसे शानदार लेग स्पिनर मे गिन्हा जाता है और उन्होंने अपने एशेज मे कुछ यादगार पल दिए है जो क्रिकेट फैंस के जेहन मे हमेशा के लिए बस गए है।


शेन वार्न का एशेज करियर 1993 से लेकर 2007 तक चला, जिसमे उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कए बड़े बड़े कारनामे किए।1993 मे अपनी पहली एशेज सीरीज मे ही वार्न ने बॉल ऑफ द सेंचुरी डाल कर माइक गेटिंग को बोल्ड कर दिया था। जो क्रिकेट इतिहास मे प्रतिष्ठित पल बन गया। यह शुरुआत उनके एशेज करियर की थी जिसमे उन्होंने एक के बाद एक धमाके दार परफॉर्मेंस दी।


वार्न की खासियत थी उनकी अनोखी लेग स्पिन बॉलिंग जो बल्लेबाज के लिए समझना मुश्किल होता था। उन्होंने कई बार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज विनिंग प्रर्दशन दी और उनका इंग्लैंड के बल्लेबाज पर मनोविज्ञानिक प्रभाव हमेशा देखा गया। वार्न की बॉलिंग के वेरिएशंस और उनका मनोबल उन्हे एक खतरनाक गेंदबाज बनाता था।



वार्न ने एशेज के अलावा भी अपने पूरे करियर मे ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच विनिंग प्रर्दशन किए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे 708 विकेट लिए जो अपने समय मे एक रिकॉर्ड था। लेकिन एशेज मे उनका प्रभाव कुछ अलग ही था जहां उन्होंने 195 विकेट लेकर  सीरीज को कई बार अपने नाम किया।


एशेज मे वार्न के बाद दूसरे गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ है जिन्होंने 157 विकट लिए है मगर वार्न के रिकॉर्ड अभी तक किसी गेंदबाज ने एशेज मे तोड़ नही पाया है। और यही उन्हे एशेज का सबसे शानदार गेंदबाज बनाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.