Ind vs Nz: हार से दुख हुआ, हमने
गंदा क्रिकेट खेला, क्या कहा रोहित
शर्मा ने
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लिए दूसरी पारी मे पूरी भारतीय टीम 156 पर ऑल आउट हो गई भारत के लिए एक भी खिलाड़ी अर्धशतक नही जड़ा न्यूजीलैंड के लिए मिचल सेंटनर ने 7 विकेट लिए तीसरी पारी टॉम लैथम के 86 और ग्लेन फिलिप्स के 48* के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने 255 रन बनाए।
और भारतीय टीम को 359 का लक्ष्य दिया भारतीय टीम भारतीय टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने आई तो तो एक यशस्वी जयसवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इस पिच पर तिक नही पा रहा था और पूरी टीम 245 पर ढेर हो गई न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने इस पारी मे 6 विकेट लिए।
यह भी पढ़े: Breaking News: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान
वही भारतीय टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने 77 रन बनाए और रविंद्र जडेजा 42 लेकिन उन दोनो की कोशिश भारतीय टीम के यह मुकाबला का जीता नही पाए न्यूजीलैंड यह मुकाबला 113 रन से जीत गई और सीरीज मे भी 0-2 की अजय बढ़त बना ली। इस हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस मे क्या कहा चलिए आपको बताते है।
रोहित शर्मा ने कहा कि हार से बहुत दुखी हूं, हमने बहुत गंदा क्रिकेट खेला है, ये पूरी टीम की हार है। जब उनसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे मे पूछा गया तो रोहित शर्मा ने कहा कि अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे मे सोचना बहुत जल्दबाजी होगी।
मैं ज्यादा उसके बारे मे सोच नही रहा हूं अभी तो बहुत सारे मुकाबले है हम वानखेड़े मे कमबैक करने की कोशिश करेंगे। जब उनसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की टीम के बारे मे पूछा गया तो उस पर रोहित शर्मा ने कहा।
कि मैं हर उस प्लेयर को सपोर्ट करूंगा जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया जा रहे है। जब उनसे अश्विन और जडेजा के बल्लेबाजी मे बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा हर बार जडेजा और अश्विन ही मैच नही जिताएंगे टॉप ऑर्डर को अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी।