IND vs NZ: भारतीय टीम से ये 3
खिलाड़ी जाएंगे और 3 की होगी
वापसी
दूसरा टेस्ट मैच पुणे मे होगा इस मैच से पहले भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 मे 3 बड़े बदलाव कर सकती है जो 3 खिलाड़ी है वह कौन कौन से है और कौनसे तीन खिलाड़ियों की टीम से होगी विदाई वह हम बताते है।
पहले खिलाड़ी है शुभम्न गिल शुभम्न गिल को होगी दूसरे टेस्ट मे वापसी गिल पहले से बेहतर है तो उनकी टीम मे होगी वापसी बेंगलुरु टेस्ट मैच मे प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था वही रिषभ पंत टीम से बाहर जाएंगे।
यह भी पढ़े: यह भी पढ़े:Breaking News: एशेज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 43 साल बाद बदला इतिहास
क्योंकि उन्होंने पिछले मैच मे चोट से पीड़ित थे बेसख उन्होंने दूसरी पारी मे बल्लेबाजी की थी और अच्छे 99 रन बनाए थे लेकिन उनकी पारी भारत को मुकाबला नहीं जीतवा पाया।
दूसरे खिलाड़ी है जिनकी होगी वापसी आकाशदीप सिंह को मिलेगा आकाशदीप सिंह मोहम्मद सिराज की जगह टीम मे वापस आयेंगे क्योंकि बेंगलुरु टेस्ट मे मोहम्मद सिराज ने बहुत खराब गेंदबाजी की इसलिए उनकी जगह आकाशदीप सिंह को टीम मे मिलेगा मौका और बाहर जाएंगे मोहम्मद सिराज।
तीसरा खिलाड़ी है केएल राहुल राहुल ने पिछले मैच मे काफी खराब बल्लेबाजी की इसलिए उनकी जगह टीम मे अक्षर पटेल को मिलेगा मौका क्योंकि अक्षर पटेल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से भारत के लिए योगदान दे सकते है और हाल ही जब भी उनको मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
तो यह है वह तीन बदलाव जो भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच मे करेगी भारतीय टीम के लिए अगला टेस्ट मैच करो या मरो वाला होगा।