Breaking News: जिम्बाब्वे ने
बनाया टी20 मे महा रिकॉर्ड, तोड़ा
इस टीम का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड क्वालीफायर मे गंबिया के खिलाफ टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। जिम्बाब्वे ने गांबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाज करते हुए शिकंदर राजा के 133* और तादिवंशने मरुमानी के 62 के बल पर जिम्बाब्वे की टीम ने 3 विकेट गवा कर 344 रन बनाया।
जिम्बाब्वे से पहले टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर नेपाल के नाम था 2023 मे नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाया था। जिम्बाब्वे की टीम ने वह रिकॉर्ड बना दिया है जो भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीम भी नही बना पाई।
यह भी पढ़े: इन टीमों के खिलाफ टेस्ट मे विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन
किसी टेस्ट नेशन द्वारा टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है जिम्बाब्वे की टीम ने भारत का 297 का रिकॉर्ड तोड़ा भारत ने यह रिकॉर्ड पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद मे बनाया था।
जिम्बाब्वे की टीम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया किसी भी टीम द्वारा एक पारी मे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इस टीम ने अपने नाम कर लिया जिम्बाब्वे ने अपनी पारी मे 27 छक्के लगाए।
जिसमे से सबसे ज्यादा छक्के जिम्बाब्वे के धाकड़ बल्लेबाज शिखंडर राजा ने लगाए शिखंदर राजा ने अपनी 133* की पारी मे 15 छक्के और 7 चौके लगाए। एक और रिकॉर्ड जो जिम्बाब्वे ने बनाया वह है टी20 मे सबसे ज्यादा रन से जीतने का।
जिम्बाब्वे की टीम ने यह मुकाबला 290 रन से जीता और यह भी एक बड़ा रिकॉर्ड है। आज जो जिम्बाब्वे ने रिकॉर्ड बनाया है लगता नही है कोई भी टीम लंबे समय तक इस रिकॉर्ड को तोड़ेगी।