Breaking News: एशेज के
शेड्यूल का हुआ ऐलान, 43 साल
बाद बदला इतिहास
करीब 43 साल बाद आगामी एशेज सीरीज मे नई बात होने वाली है क्या होने वाली है नई बात चलिए आपको बताते है। एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल सामने आ गया है इस एशेज सीरीज का आगाज अगले साल के नवंबर से होगी खत्म 8 जनवरी 2026 मे होगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल का हिस्सा रहने वाली एशेज सीरीज खासतौर पर इंग्लैंड के लिए काफी जरूरी है।
क्योंकि लंबे समय से इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज पर कब्जा नही किया है आखरी बार इंग्लैंड की टीम ने एशेज पर 2015 मे जीता था उसके बाद से तो इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार और ड्रॉ ही मिला है इसलिए यह सीरीज इंग्लैंड के लिए काफी महुत्यपूर्ण होगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी एशेज सीरीज का ऐलान 1 साल पहले ही कर दिया है आपको बता दे कि पहली बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 43 सालो के इतिहास मे एशेज के पहले टेस्ट की मेजबानी पर्थ को दिया है पर्थ के स्काबोरो बीच पर एक कार्यक्रम मे एशेज 2025-26 का ऐलान किया चलिए आपको एशेज 2025-26 का शेड्यूल बताते है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास मे 3 सबसे खराब रिकॉर्ड बनाया
तारीक मैच टीमे जगह
21 - 25 नवंबर 1st टेस्ट ऑस्ट्रेलिया पर्थ
बनाम इंग्लैंड
04 - 08 दिसंबर 2nd टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन
(डे नाइट) बनाम इंग्लैंड
17- 21 दिसंबर 3rd टेस्ट ऑस्ट्रेलिया एडिलेड
बनाम इंग्लैंड
26 - 30 दिसंबर 4th टेस्ट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न
बनाम इंग्लैंड
04 - 08 जनवरी 5th टेस्ट ऑस्ट्रेलिया सिडनी
बनाम इंग्लैंड
यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है हमने कई बार देखा है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम एशेज की लिए कई बड़े बड़े टूर्नामेंट और सीरीज को खेलने से इंकार कर देती है उनका मकसद सिर्फ यही होता है कि एशेज मे किसी भी तरह से जीत हासिल की जाई भले इसके लिए दूसरे कोई भी बड़ी टूर्नामेंट और सीरीज को छोड़ना पीही क्यों न पड़े।
2023 की एशेज सीरीज इंग्लैंड मे खेली गई थी उस समय बेसबॉल क्रिकेट का आगाज हुआ था इंग्लैंड ने कमाल का प्रर्दशन किया था इसके बौजुद ऑस्ट्रेलिया एशेज रिटेन करने मे कामयाब हुई लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया मे जाकर कैसा प्रर्दशन करती है।