sco vs aus: ट्रेविस हेड की आंधी
मे उड़ा स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने
बनाया बड़ा रिकॉर्ड।
इस लक्ष्य का जब ऑस्ट्रेलिया पीछा करने आई तो उनकी शुरुआत अच्छी नही हुई ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 0 पर गवा दिया। सबको लाग रहा था कि स्कॉटलैंड की बात यह लक्ष्य आसान नही बनाएगी लेकिन ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने इस लक्ष्य को 9 ओवरों मे ही खत्म कर दिया। जिसमे ट्रेविस हेड ने तूफानी 80 रन बनाए मात्र 25 गेंदों मे और मिचेल मार्श ने 12 गेंदों मे ताबड़तोड़ 39 रन।
ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज मे 0-1 की बढ़त बना ली। चलिए अब आपको यह बताते है कि ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीतते ही कौनसे - कौनसे रिकॉर्ड बनाए। पहला रिकॉर्ड है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले मे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने 6 ओवरों मे 113 रन बनाया यह रिकॉर्ड बनाते ही ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा दक्षिण अफ्रीका ने 2023 मे वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 ओवरों मे 102 रन बनाए थे। दूसरा रिकॉर्ड है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने क्रिकेट इतिहास के सबसे कम ओवरों मे रन चेस करके यह दूसरा रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने 9.4 ओवरों मे 154 रनो का लक्ष्य चेस कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के नाम था इंग्लैंड की टीम ने ओमान के खिलाफ 3.1 ओवरों मे अपने लक्ष्य को चेस किया था।