Breaking News: कानपुर मे होने
वाले दूसरे टेस्ट मे छाया बारिश का
कहर, क्या धूल जाएगा दूसरा टेस्ट
आज सुबह से कानपुर मे तेज बारिश हो रही है और उसके वजह से जो वहा का कंडीशन हो गया है वह पूरी तरह से ओवरकास्ट हो चुकी है और जो घने काले बादल है वह पूरे स्टेडियम मे लगातार दिख आ रहे है। भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन चल रहा है प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम बल्लेबाजी का अभ्यास कर रही है गेंदबाजी का अभ्यास कर रही है और फील्डिंग का अभ्यास कर रही है।
लेकिन जो सबसे बड़ी प्रोब्लम है वह है कानपुर का खराब मौसम जो अगले 3 से 4 दिन तक ऐसा ही होने वाला है। कानपुर की सड़के गीली है और जो कानपुर का ग्राउंड मे जो घास है वह भी हल्की हल्की गिली है जो एक बार की जो बारिश हुई है उससे जो वहां की कंडीशन है वह पूरी तरह से बदल चुकी है एक दिन पहले जब भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन चल रहा था तब कानपुर मे बहुत तेज धूप निकली थी।
यह भी पढ़े: आईसीसी की नई रैंकिंग मे पहली बार भारत के 5 बल्लेबाज टॉप 20 मे
लेकिन इस मौसम के कारण हो सकता है कि भारतीय टीम के प्लेइंग 11 मे कुछ बदलाव हो क्योंकि पहले खबर आ रही थी कि भारतीय टीम तीन स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज के साथ जाएगी लेकिन अब जिस तरह का मौसम कानपुर मे है अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि टीम तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलने जाएगी।
अब सब कुछ मौसम पर निर्भर होगा अगर इसी तरह का मौसम 2 से 3 दिन तक होगा तब हो सकता है कि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 मे यह बदलाव हो कि तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स आपको कानपुर टेस्ट मे दिख सकते है वही अगर बारिश नही होती है तो भारतीय टीम 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज के साथ कानपुर टेस्ट खेलेगी।