आईसीसी की नई रैंकिंग मे पहली
बार भारत के 5 बल्लेबाज टॉप 20 मे
इसके अलावा रिषभ पंत को भी फायदा हुआ है जो रिषभ पंत इतने सालो से खेल नही रहे थे वह पहले टेस्ट मैच मे शतक जड़ते है ही वह टॉप 10 मे आ चुके है। इससे पता चलता है कि रिषभ पंत ने कितने उच्चे दर्जे का क्रिकेट खेला होगा कि आज वह यहां पर है।
तो आपको सबसे पहले भारतीय बल्लेबाजो की टेस्ट रैंकिंग दिखाता हूं तो यशस्वी जयसवाल को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह छठे से पांचवे स्थान पर आ गए है। छठे स्थान पर रिषभ पंत है रोहित शर्मा दसवें स्थान पर है विराट कोहली को 5 पायदान का नुकसान हुआ है फिर भी वह 12 वे स्थान पर है शुभम्न गिल को 5 पायदान का फायदा हुआ है।
यह भी पढ़े: Ind vs Ban: जानिए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज मे किन किन खिलाड़ियों मिलेगा मौका
और वह 19 वे से 14 वे स्थान पर आ गए है क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट मे शतक जड़ा था। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के पहले स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट है। वही आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग देखा जाए तो पहले स्थान पर भारत के रविचंद्रन अश्विन है।
वही दूसरे स्थान पर भी भारत के ही जसप्रीत बुमराह है वही रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट मे अच्छा प्रदर्शन का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर आ गए है। भारत के तीन गेंदबाज टॉप 10 मे है और इससे यह पता चलता है कि भारतीय टीम का दबदबा सिर्फ बल्लेबाजी मे नही बल्कि गेंदबाजी मे भी है।
वही टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की बात करे तो टॉप पर रविंद्र जडेजा और दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन है यहां पर भी नंबर 1 और नंबर 2 भारतीय खिलाड़ी है इसके अलावा भारत के अक्षर पटेल छठे स्थान पर है तो यहां पर भी टॉप 10 मे 3 भारतीय खिलाड़ी है।
अगर वनडे रैंकिंग की बात करे तो यहां पर भी टॉप 10 मे भारत के तीन खिलाड़ी मजूद है। दूसरे स्थान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर शुभम्न गिल और चौथे स्थान पर विराट कोहली है सिर्फ टेस्ट में नही बल्कि वनडे मे भी भारतीय टीम का जलवा कायम है।
वही टीम रैंकिंग पहला जैसा ही है टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है वही भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है लेकिन वनडे और टी20 मे भारतीय टीम टॉप पर है। तो यह थी आईसीसी की नई रैंकिंग।