Pak vs Ban : पहले टेस्ट मे बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, दर्शक जुटाने की नौबत आई।

Pak vs Ban : पहले टेस्ट मे बुरी

तरह हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट

बोर्ड का बड़ा फैसला, दर्शक जुटाने 

की नौबत आई।



बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनो टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टेस्ट मे बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया।


बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली जीत।


टेस्ट क्रिकेट मे ऐसा पहली बार हुआ था जब बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट मे हराया था। जब सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।


छात्रों की फ्री एंट्री।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने कहा है कि युवा पीढ़ी को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने के लिए दूसरे टेस्ट मैच मे छात्रों के लिए फ्री एंट्री की घोषणा की है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए छात्रों को अपनी स्कूल की यूनिफॉर्म पहननी होगी और गेट पर शैक्षणिक संस्थान का आईडी कार्ड दिखाना होगा।

इससे पहले टेस्ट मुकाबला के चौथे और पांचवें दिन भी स्टेडियम मे छात्रों की फ्री एंट्री हुई थी। दूसरा टेस्ट मुकाबला भी सिर्फ स्टूडेंट्स ही फ्री मे मैच देख सकते है, अन्य फैंस को दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टिकट लेना शुरू हो गई है।


बांग्लादेश सीरीज मे 0-1 से आगे है।


बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज मे 0-1 से आगे है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले मे बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी। सीरीज का दूसरे टेस्ट मुकाबला भी रावलपिंडी मे खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है।


यह भी पढ़े : Breaking News: आईसीसी की नई रैंकिंग आई, बिना खेले भारतीय टीम छाई।



आपको बता दे कि दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए प्रीमियर एनक्लोजर टिकटों की कीमत 200, जबकि वीआईपी एनक्लोजर टिकटों  की कीमत सप्ताह के  दिनो मे 500 पाकिस्तानी रुपए और वीकेंड पर 600 पाकिस्तानी रुपए निर्धारित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.