Eng vs Sl: जो रूट ने 33वा शतक
जड़कर विराट कोहली समेत सब
दिगजो को पिछाड़ा।
जिसके कारण जो इंग्लैंड की टीम 216/6 थी वह टीम दिन के खत्म होने तक 358/7 बनाकर एक मजबूत स्थिति मे पहुंची। इस मुकाबले मे शतक जड़ते है ही जो रूट सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के और करीब आ चुके है इसी के साथ ही उन्होंने विराट कोहली जैसे बड़े बड़े खिलाड़ी भी रह गए पीछे। जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 33वा शतक जड़ते ही वह इसी के साथ ही फैब 4 मे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
जो रूट ने 2021 मे 6 शतक लगाए थे वही 2022 मे 5 शतक 2023 मे 2 शतक और 2024 मे अभी तक वह तीन शतक जड़ चुके है। 4 सालो मे वह अभी तक 16 शतक जड़ चुके है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट मे 15921 रन बनाए है और वही जो रूट ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट मे 12274 रन बना चुके है। 33 साल के जो रूट सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 3647 रन पीछे है। और ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जो रूट कुछ साल और खेलेंगे तो वह सचिन तेंदुलकर के रनो का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है। पिछले 4 साल मे देखा जाए तो उन्होंने हर साल 1000 रन बना रहे है।
वह हर साल ज्यादा शतक लगा रहे है। और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी कह रहे है कि अगर जो रूट ने 3 से 4 साल और क्रिकेट खेला तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। वही सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट मे 51 शतक है और वह तोड़ना आसान नहीं है लेकिन एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि जो रूट मे काबिलियत है कि वह यह भी रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
अब आपको यह बताते है कि यह तकतापलत कैसे हुआ। साल 2021 मे विराट कोहली 27 शतक के साथ पहले स्थान पर थे। स्टीव स्मिथ 26 शतक के साथ दूसरे स्थान पर थे। केन विलियमसन 23 शतक के शतक के साथ तीसरे स्थान पर थे। जो रूट 17 शतक के साथ चौथे स्थान पर थे। यह फैब 4 का अकड़ा था 2021 मे लेकिन अब 2024 मे फैब 4 का अकड़ा देखा जाए तो जो रूट 33 शतक के साथ पहले स्थान पर है।
दूसरे स्थान पर केन विलियमसन 32 शतक के साथ है। तीसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ 32 शतक के साथ है। चौथे स्थान पर विराट कोहली 29 शतक के साथ है। इन 4 सालो मे जो रूट ने 16 शतक जड़े वही विराट कोहली ने मात्र 2 ही शतक जड़े। स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने अभी अपने अकड़ो को सुधार किया लेकिन विराट कोहली सिर्फ देखते रह गए और बाकी सब खिलाड़ी उनसे आगे निकल गए।