Breaking News: सूर्यकुमार
यादव हुए चोटिल, अब कौन करेगा
बांग्लादेश सीरीज मे भारत की
कप्तानी।
यह भी पढ़े: Eng vs Sl: जो रूट ने 33वा शतक जड़कर विराट कोहली समेत सब दिगजो को पिछाड़ा।
सूर्यकुमार के हाथ पर लगी है यह चोट। यह चोट सूर्यकुमार यादव के दाहिने हाथ पर लगी है। बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर हो गए है। अगर सूर्यकुमार यादव इस सीरीज मे नही खेलते है तो कौन करेगा भारतीय टीम की कप्तानी चलिए आपको बताते है।
टी20 कप्तानी मे है तीन नाम।
पहला नाम है वह नाम है जो इस टी20 सीरीज मे भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे वह है शुभम्न गिल। शुभम्न गिल भारतीय टीम के वनडे और टी20 के उप कप्तान है उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी और अपनी पहली टी20 सीरीज मे भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए टीम को 1-4 से जीत दिलाई।
दूसरे नाम है हार्दिक पंड्या। हार्दिक पंड्या के पास कप्तानी का काफी अनुभव है। उन्होंने भारतीय टीम की पहले भी कप्तानी की है अगर शुभम्न गिल को टेस्ट सीरीज के बाद आराम दिया जाएगा तब हार्दिक पंड्या भी भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते है।
तीसरे नाम है रिषभ पंत। रिषभ पंत के पास भी कप्तानी का काफी अनुभव है। उन्होंने पहले भी भारतीय टीम की टी20 मे कप्तानी की है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की थी और अच्छी कप्तानी भी की थी इसलिए हो सकता है कि रिषभ पंत भी भारतीय टीम की इस सीरीज मे कप्तानी करे।
आपको बता दे बांग्लादेश के साथ सीरीज मे 2 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज खेले जायेंगे। जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा और खत्म 12 अक्टूबर को होगा।