Breaking News: आईसीसी की
नई रैंकिंग आई, बिना खेले भारतीय
टीम छाई।
श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम अभी आराम पर है। लेकिन आराम के बाद भी भारतीय टीम का आईसीसी रैंकिंग मे जलवा कायम है चाहे वह टीम रैंकिंग हो या व्यक्तिगत रैंकिंग हो। भारतीय टीम के किन किन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना कमाल चलिए जानते है।
भारतीय टीम की आईसीसी रैंकिंग मे जलवा।
आईसीसी की टीम रैंकिंग देखा जाए जहां भारतीय टीम का कमाल अभी भी कायम है। आपको बता दे आईसीसी वनडे रैंकिंग मे भारतीय टीम पहले स्थान पर काबिज है वही टी20 रैंकिंग मे भी टीम पहले स्थान पर काबिज है। टेस्ट की बात करे तो पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है वही दूसरे स्थान पर भारतीय टीम है।
यह भी पढ़े : Pak vs Ban : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मे हराकर पहली बार यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वही बात करे प्लेयर्स रैंकिंग की तो टेस्ट के ऑल राउंडर्स रैंकिंग की तो पहले स्थान पर रविंद्र जडेजा है और वही दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन है। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर अच्छे प्रर्दशन के कारण उन्हें फायदा हुआ है वह 2 छलांग पार करके सातवे से पांचवे स्थान पर पहुंच गए और इससे भारत के अक्षर पटेल को नुक्सान हुआ है। वह पांचवे स्थान से फिसल कर छठे स्थान पर आ गए है।
वही टेस्ट के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग मे ज्यादा बदलाव नही हुआ है। बात करे आईसीसी की वनडे रैंकिंग की तो वनडे के बल्लेबाजों की रैंकिंग मे बाबर आजम पहले स्थान पर है और वही दूसरे तीसरे और चौथे स्थान पर भारतीय टीम के रोहित शर्मा शुभम्न गिल और विराट कोहली है। वही वनडे के गेंदबाजों की रैंकिंग मे पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज है। वही भारत के कुलदीप यादव इस रैंकिंग के चौथे स्थान है।
वही टी20 रैंकिंग की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहले स्थान पर है वही भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर है तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के फील साल्ट है और चौथे स्थान पर भारत के यशस्वी जयसवाल है। टी20 के गेंदबाजों की रैंकिंग मे टॉप गेंदबाज आदिल रशीद है और वही टॉप 10 मे भारत के एक लौटे गेंदबाज रवि बिश्नोई है जो कि दसवे स्थान पर काबिज है। टेस्ट और वनडे मे भारतीय टीम पहले स्थान पर है आने वाली बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज मे अपनी रैंकिंग को पहले स्थान पर पहुंचाने का मौका रहेगा।