icc t20 world cup 2024: रोहित
शर्मा नही करेंगे ओपनिंग बल्कि इन
दोनों खिलाड़ियों को मिलेगा
ओपनिंग का मौका।
इस विश्व कप मे भारतीय टीम काफी नए चेहरों के साथ उतरेगी इसमें काफी खिलाड़ियों को मौका नही दीया गया है जो पिछला T20 विश्व कप खेले थे। जिसमे केएल राहुल, मोहम्मद शमी, भुविनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी है। इन खिलाड़ियों की यशस्वी जयशवाल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी है।
यह टीम काफी युवा खिलाड़ियों के साथ इस T20 विश्व कप मे भिड़ेगी। इसी टीम को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग नही करना चाहिए। बल्कि उनकी जगह यशस्वी जयशवाल और विराट कोहली को ओपनिंग करना चाहिए।
Read more - IPL 2024 Points table : DC की जीत ने GT समेत 2 टीमो पर खतरा बढ़ाया! इन टीमो को दिखाया बाहर का रास्ता।
ऐसा क्यों कहा वसीम जाफर ने चलिए जानते है वसीम जाफर ने कहा कि मेरी राय मे विराट कोहली और यशस्वी जयशवाल को विश्व कप मे ओपनिंग करना चाहिए। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 और 4 पे बल्लेबाजी करनी चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमे कैसी शुरुआत मिलती है।
रोहित स्पिन को बहुत अच्छे तरह से खेलते है इसलिए 4 नंबर पर बल्लेबाजी करना चिंता का विषय नही होना चाहिए। यानी वसीम जाफर कहना चाहते है कि रोहित शर्मा स्पिन बहुत अच्छा खेलते है और अगर वह नंबर 4 पे खेलते है एक तो वह स्पिन अच्छे से खेलेंगे और गेम को अपने हिसाब से चला सकेंगे। इसलिए रोहित शर्मा का नंबर 3,4 पे खेलना काफी उपयोगी होगा। चलिए अब जानते है भारत का शेड्यूल इस T20 विश्व कप मे।
तिथि मुकाबला समय
( भारतीय समय के अनुसार)
5 जून भारत बनाम 8:00PM
आयरलैंड
9 जून भारत बनाम 8:00PM
पाकिस्तान
12 जून भारत बनाम 8:00PM
यूनाइटेड स्टेट्स
ऑफ अमेरिका
15 जून भारत बनाम कनाडा 8:00PM
उसके बाद 19 जून से सुपर 8 मुकाबले होगे अगर भारत सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करती है तो भारत को सुपर 8 मे 3 मुकाबले खेलने होगे। फिर उसके बाद 27 जून को 2 सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 29 जून को फाइनल होगा भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि युवा चेहरों से भरी टीम यह विश्व कप जीतेगी और 11 साल सुखा खत्म करेगी।