IPL 2024 Points table : DC की जीत ने GT समेत 2 टीमो पर खतरा बढ़ाया! इन टीमो को दिखाया बाहर का रास्ता।


कल आईपीएल 2024 का 40वा मुकाबला DC और GT के बीच दिल्ली के मैदान मे खेला गया। इस मुकाबले मे GT के कप्तान शुभम्न गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के 66 और कप्तान रिषभ पंत के 88* के कारण DC ने GT को 225 का लक्ष्य दिया। GT की टीम जब 225 का पीछा करने आती है तो साई सुधर्षण के 65 डेविड मिलर के 55 और आखिर मे रशीद खान के 11 गेंदों मे 21* के GT 220 तक पहुंची जरूर लेकिन DC ने यह मुकाबला 4 रनो से जीत लिया और points table पर छठे पायदान पर आ गई। DC की जीत 2 टीमो पर खतरा बड़ा दिया कौनसी है वह 2 टीमे कौनसी टीमें playoffs के लिए क्वालीफाई कर सकती और कौनसी टीमें हो चुकी है playoffs से बाहर चलिए जानते है।

IPL 2024 Points table : DC 

की जीत ने GT समेत 2 टीमो पर 

खतरा बढ़ाया! इन टीमो को दिखाया 

बाहर का रास्ता।







DC की जीत से points table काफी बदल गया। क्या है points table का हालचाल कौनसी टीमे किस पायदान पर है और कौनसी टीमे हो चुकी बाहर चलिए आपको बताते है। सबसे पहले बात करते है points table मे पहले पायदान का तो पहले पायदान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है राजस्थान ने 8 मुकाबलों मे 7 जीत और 1 हार के साथ 14 पॉइंट्स है। 


दूसरे पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है जिसने 7 मुकाबलो मे 5 जीत और 2 हार के साथ 10 पॉइंट्स है। तीसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जिसके 7 मुकाबलो मे 5 जीत और 2 हार के साथ 10 पॉइंट्स है। 



चौथे पायदान पर लखनऊ सुपर जिएंट्स की टीम है जिसने 8 मुकाबलो मे 5 जीत और 3 हार के साथ 10 पॉइंट्स है। पांचवे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसके 8 मुकाबलो मे 4 जीत और 4 हार के साथ 8 पॉइंट्स है। छठे पायदान पर दिल्ली कैपिटल की टीम है जिसके 9 मुकाबलो मे 4 जीत और 5 हार के साथ 8 पॉइंट्स है। 



सातवे पायदान पर गुजरात टाइटंस की टीम है जिसके 9 मुकाबलो मे 4 जीत और 5 हार के साथ 8 पॉइंट्स है। आठवे पायदान पर मुंबई इंडियंस की टीम है जिसके 8 मुकाबलो मे 3 जीत और 5 हार के साथ 6 पॉइंट्स है। नौवे पायदान पर पंजाब किंग्स की टीम है जिसके 8 मुकाबलो मे 2 जीत और 6 हार के साथ 4 पॉइंट्स है। 



दसवे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिसके 8 मुकाबलो मे 1 जीत और 7 हार के साथ 2 पॉइंट्स है। अब आपको बताते है कौनसी वह 2 टीमे playoffs से बाहर हो चुकी है आईपीएल playoffs से वह टीमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स यह दोनो टीमे playoffs से बाहर हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.