विराट कोहली ने 5 मुकाबलों मे
सबसे बड़ा स्कोर बनाया ,5 मुकाबलो
मे खत्म हुई ऑरेंज कैप के रेस।
तो पहले बात करते है विराट कोहली की विराट कोहली ने इस आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है इन्होंने 5 मुकाबलों मे 316 रन बनाए है जिसमे 2 अर्धशतक और 1 शतक बनाए है। उनके बाद दूसरे नंबर पर रयान पराग है जिन्होंने 4 मुकाबलों मे 185 रन बनाए है जिसमे 2 अर्धशतक शामिल है।
तीसरे नंबर पर संजू सैमसन जिन्होंने 4 मुकाबलों मे 178 रन बनाए है जिसमे 2 अर्धशतक शामिल है। चौथे नंबर पर हेनरिक कलासेन है जिन्होंने 4 मुकाबलों मे 177 रन बनाए है जिसमे 2 अर्धशतक शामिल है। पांचवे नंबर पर शुभम्न गिल है जिन्होंने 4 मुकाबलों मे 164 रन बनाए है जिसमे 1 अर्धशतक शामिल है।
विराट कोहली ने 5 ही मुकाबलों मे इतने सारे रन बना दिए और अभी टीम के 9 मुकाबले बचे है तो सोचिए विराट कितना रन बना सकते है हो सकता कि विराट कोहली का 2016 वाला अवतार देखने को मिले और बड़े बड़े रिकॉर्ड टूटे। और उन्होंने इस आईपीएल मे सबसे बड़ा स्कोर बना दिया उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 113* रन बनाकर इस आईपीएल मे सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।
उन्होंने इस आईपीएल मे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। विराट कोहली का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए T20 विश्व कप मे काफी काम आएगा।बात करे पर्पल कैप की तो इसमें युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर है इन्होंने 4 मुकाबलो मे 8 विकेट लिए है। दूसरे नंबर पर मोहित शर्मा है जिन्होंने 4 मुकाबलों मे 7 विकेट लिए है।
तीसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान है जिन्होंने 3 मुकाबलों मे 7 विकेट लिए है। चौथे नंबर पर मयंक यादव है जिन्होंने 2 मुकाबलों मे 6 विकेट लिए है। पांचवे नंबर पर खलील अहमद है जिन्होंने 4 मुकाबलों मे 6 विकेट लिए है।