IPL-17 मे वापसी के बाद T20 विश्व कप 2024 भी खेल सकते है रिषभ पंत और किन तीन खिलाड़ियों की हो सकती छुट्टी।


IPL-17 मे  करीब 14 महीने बाद रिषभ पंत ने क्रिकेट की पिच पे वापसी की और अपने अच्छे परफॉर्मेंस के कारण उन्होंने आगामी T20 विश्व कप 2024 के लिए ना सिर्फ अपनी जगह पक्की कर दी है साथ ही साथ रोहित शर्मा और बीसीसीआई की सिलेक्शन कम्युनिटी की बड़ी चिंता को भी हल कर दिया है। रिषभ पंत जो IPL -17 को लेकर काफी आसंकित थे उन्होंने IPL -17 मे अपने खेल से सब का दिल जीता है बड़ी बात तो यह है कि आगामी T20 विश्व कप 2024 के लिए रिषभ पंत की दवादरी काफी मजबूत दिख रही है वही रिषभ पंत ने भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है कौन यह तीन खिलाड़ी चलिए जानते है।


IPL-17 मे वापसी के बाद T20 विश्व

कप 2024 भी खेल सकते है रिषभ

पंत और किन तीन खिलाड़ियों की हो

सकती छुट्टी।








जैसा आपलोग जानते है कि IPL-17 मे वापसी के बाद फॉर्म मे लौटे रिषभ पंत कल के मुकाबले मे CSK के खिलाफ पहले इनिंग मे 32 गेंदों मे 51 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलवाई। पंत ने T20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी वापसी का दावा पेस कर दिया है। 




आपलोग को बता दे कि दिसंबर 2022 मे एक कार दुर्घटना मे रिषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। उस एक्सीडेंट के 14 महीने बाद रिषभ पंत ने क्रिकेट मे वापसी की है। आसंकाओ के विपरीत रिषभ पंत ने आईपीएल मे ना की दिल्ली कैपिटल की कप्तानी कर रहे हैं साथ ही साथ कीपिंग भी कर रहे है जो की काफी अच्छी बात नजर आ रही है अपलोग को बता दे कि इसी महीने के आखरी हप्ते मे भारत की T20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा होने वाली है। 




T20 विश्व कप 2024 1 जून से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और वेस्टइंडीज मे होने वाली है। रिषभ पंत का यह परफॉर्मेंस आगामी T20 विश्व कप 2024 के लिए अपना दावा पेश कर रहा है। पंत की वापसी ने ईशान किशन, जीतेश शर्मा और ध्रुव जुरेल की उम्मीद खत्म कर दी है। 






T20 विश्व कप 2024 के लिए तीन ही विकेटकीपर की दवादारी नजर आ रही है और वह तीन विकेटकीपर है रिषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन। हालाकि IPL -17 के आकोड़ो को देखा जाए तो रिषभ पंत की दवादारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है अगर मजुदा सीजन मे तीनो ही खिलाड़ियों के प्रर्दशन पे नज़र रखा जाए तो रिषभ पंत कही से भी पीछे नही आ रहे है मतलब रिषभ पंत के मजूदा IPL-17 के आंकड़े देखा जाए तो रिषभ पंत ने तीन मुकाबलो मे 97 रन बनाए है जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है और विकेटकीपिंग से उन्होंने 3 कैच और 1 स्टंपिंग की है। 




और बात करे संजू सैमसन की तो उन्होंने इस सीजन 2 मुकाबलों मे 97 रन बनाए है जिसमे एक अर्धशतक शामिल है और विकेटकीपिंग से उन्होंने 2 कैच पकड़े है और बात करे केएल राहुल की तो केएल राहुल ने इस सीजन 2 मुकाबलों मे 73 रन बनाए है जिसमे एक ही अर्धशतक है और विकेटकीपिंग से उन्होंने 2 ही कैच पकड़े है और हो सकता है कि कुछ लोग यह कहे कि ईशान किशन को क्यों हटाया जा रहा है क्योंकि ईशान किशन एक ओपनर है इसलिए उनका पत्ता टीम से कट सकता है और फिलहाल टीम इंडिया के लिए काफी ओपनर है इसलिए उन्हें टीम से हटाया जा रहा है। कुल मिलाकर केएल राहुल, संजू सैमसन और रिषभ पंत की दावेदारी पे सेलेक्टर्स विचार करेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.