Ind vs Eng सीरीज खत्म होते ही बीसीसीआई ने दिया टीम इंडिया को खुशखबरी।

सीरीज जीते ही टीम इंडिया के लिए आई अच्छी ख़बर। आज जब भारत की टीम ने इंग्लैंड को पांचवे टेस्ट मे एक पारी और 64 रन से हराकर यह सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम की। चलिए जानते है कि क्या टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर।

Ind vs Eng सीरीज खत्म होते ही 

बीसीसीआई ने दिया टीम इंडिया को 

खुशखबरी।







भारत की इंग्लैंड पे सीरीज जीतते ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को खुशखबरी का एलान कर दिया। क्या है खुशखबरी चलिए जानते है। खुशखबरी यह कि टीम इंडिया को टेस्ट मे सैलरी के इंसेंटिव स्कीम भी मिलेगा। 


जय शाह ने सोशल मीडिया पे पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे भारत की मेंस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है जिसका उद्श्य हमारे  समानित एथेलिट्तो को वित्य विकास और 


स्थिरता प्रदान करना है 2022 - 2023 सीजन से हो कर टेस्ट क्रिकेट प्रोशाऊं योजना टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख की मजूदा फीस को लेकर एक अत्रिक्त इनाम सरंचना के रूप मे काम करेगी जय शाह ने बताया कि टेस्ट मैच की फीस 15 लाख रुपए है  एक सीजन मे 75% से ज्यादा मुकाबला खेलने वाली 


खिलाड़ी जो प्लेइंग 11 मे मजूद रहेंगे उन खिलाड़ियों को 45 लाख रुपए प्रति मैच के हिसाब से मिलेंगे बल्कि टीम का हिस्सा रहने वाले सदस्य साढ़े 22 लाख रुपए प्रति मैच मिलेंगे और 50% मतलब 5 या 6 मैच सीजन मे खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए प्रति मैच मिलेंगे। बल्कि प्लेइंग 11 से बाहर 



रहने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए प्रति मैच मिलेंगे या यदि कोई खिलाड़ी 50% यानि सीजन मे 9 टेस्ट मैच हो जिसमे 4 हो या उससे कम मैच खेलेगा उससे भी इंसेंटिव नही मिलेगा सिर्फ मैच फीस 15 लाख रुपया प्रति मैच ही मिलेगा अब ऐसा 



क्यो किया गया है यह भी हम आपलोगो को बताते है अभी देखा जा रहा था कि कुछ खिलाड़ी घरलू रेड बॉल टेस्ट क्रिकेट 
को तब्जू नही दे रहे थे इसलिए बीसीसीआई ने यह स्कीम लाया है इससे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा तब्जू देगे। शायद 



इसलिए बीसीसीआई ने यह स्कीम लाया क्योंकि कई खिलाड़ी आईपीएल के सामने टेस्ट क्रिकेट को बिलकुल तब्जू नही दे रहे थे क्योंकि आईपीएल से खिलाड़ी सीजन का 10 से 12 करोड़ कमा लेते थे जिसके कारण खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट से 



रोझान हट रहा था और T20 को ज्यादा तब्जू दे रहे थे।इसी कारण से बीसीसीआई ने यह स्कीम लाया जिससे खिलाड़ी एक साल  मे 8 करोड़ कमा सकते है। जिससे खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट के प्रति रोझान बड़ेगा। और इससे उन खिलाड़ियों को खूब फायदा होगा जो तीनों फॉर्मेट खेलते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.