आज भारत और इंग्लैंड के पांचवा और आखरी टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान मे खेला जाएगा। भारत सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुका है भारत चाहेगा कि आखरी टेस्ट जीतकर 4-1 से इंग्लैंड की टीम को धूल चटाए। लेकिन मैच से पहले इंग्लैंड के एक घमंडी खिलाड़ी ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाया जानिए कौन है यह घमंडी खिलाड़ी और कैसे रोहित शर्मा ने दिया इस खिलाड़ी को मुंहतोड़ जवाब।
ind vs eng : कैसे रोहित शर्मा ने
दिया इस अंग्रेज खिलाड़ी को टीम
इंडिया का मजाक उड़ाने का जवाब।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मे जब भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने तेज बल्लेबाजी से हुए दौहरा शतक जड़ा तब इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने टीम इंडिया और यशस्वी जयसवाल को लेकर विवादित बयान दिया था। इस
Read more - T20 World Cup 2024 : कैसी होगी टीम इंडिया की फाइनल 15.
बयान पे बेन डकेट ने कहा था कि यशस्वी जयसवाल जिस तरह की बल्लेबाजी करते है उसका क्रेडिट हमे मिलना चहिए यह कहकर बेन डकेट ने यशस्वी जयसवाल और टीम इंडिया का मजाक उड़ाया था। लेकिन जब यह बात रोहित शर्मा से प्रेस कांफ्रेंस मे पूछा गया तो रोहित शर्मा ने इसका जवाब बेन डकेट
को मुंहतोड़ दिया और कहा कि शायद बेन डकेट को पता नही कि हमारे टीम मे भी रिषभ पंत नाम का एक खिलाड़ी खेलता था। जिसे शायद उन्होंने खेलते हुए कभी देखा नही। रोहित शर्मा ने यह बात इसलिए कहा क्योंकि रिषभ पंत का इंग्लैंड की टीम मे खौफ है जब भी इंग्लैंड की टीम रिषभ पंत के सामने आई है तब तक रिषभ पंत ने इंग्लैंड की टीम का T20 स्टाइल
मे बैंड बजाया है ओर बेन डकेट जिस बेसबॉल की बात करते और घमंड करते है वह रिषभ पंत अपने डेब्यू से खेल रहे है और इसी स्टाइल मे इंग्लैंड और बाकि टीमों का बैंड बजाया था। इसलिए रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की टीम को आइना दिखाया
और कहा कि आपलोग तो 2 साल से यह बेसबॉल खेल रहे हो लेकिन हमारा यह खिलाड़ी तो अपने डेब्यू से बेसबॉल खेल रहा है। रोहित शर्मा के इस जवाब ने बेन डकेट और इंग्लैंड की टीम को जरूर आइना दिखाया होगा।