Ind vs Eng : सरफराज खान और देवदत्त पाडिकल ने मिलकर इंग्लैंड की बैंड बजाई दूसरे दिन ही जीत दिलाई।

आज पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ। लेकिन भारत ने पहले दिन ही इंग्लैंड की टीम को कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के शानदार गेंदबाजी के कारण 218 पे ऑल आउट किया। उसके बाद यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के अर्धशतक से दिन के खत्म होने तक 135 रन बनाए और सिर्फ यशस्वी जयसवाल का विकेट गवाया।

Ind vs Eng : सरफराज खान और

देवदत्त पाडिकल ने मिलकर इंग्लैंड

की बैंड बजाई दूसरे दिन ही जीत

दिलाई।





आज का जब दूसरा दिन का खेल शुरू हुआ तब भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दी। लंच तक दोनो ही खिलाड़ियों ने शतक जड़ दिया था। लेकिन लंच के बाद बेन स्टोक्स ने पहले रोहित शर्मा को 103 पे बोल्ड किया और उसके बाद जैम्स एंडरसन ने शुभम्न गिल को 110 पे बोल्ड किया। 



दोनो गेंदबाजो ने रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल का विकेट लेकर इस मुकाबले मे इंग्लैंड की टीम की थोड़ी वापसी करवाई लेकिन जब भारत थोड़ी दिकट मे थी तब देवदत्त पाडिकल और सरफराज खान ने 97 रनो की साझेदारी की जिसमे दोनो ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा। 


लेकिन जल्दी शोएब बशीर ने पहले सरफराज खान को 56 रनो पे आउट किया और देवदत्त पाडिकल को 65 रनो पे को आउट करके इंग्लैंड को मुकाबले मे थोड़ा जिन्दा रखा। दिन के खत्म होने तक भारत ने ध्रुव जुरेल रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का विकेट गवा दिया। लेकिन कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की 45 रनो की साझेदारी की जिसके कारण भारत  
इस मुकाबले मे बहुत आगे हो गया। 


जिसमे कुलदीप यादव ने 27* और जसप्रीत बुमराह ने 19* रन बनाकर नाबाद रहे और दिन के खत्म होने तक भारत की टीम ने 473 रन बनाया और 8 विकेट गवाया। भारत अभी 255 रनो से आगे है इस मुकाबले मे और इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने 4 विकेट लिए।कल हो सकता है कि भारत चौथा मुकाबला जीते और सीरीज अपने नाम करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.