IPL-17 के लिए आई हार्दिक पंड्या की प्लेइंग 11, क्या रोहित शर्मा के बिना भी तैयार MI!


26 मार्च से IPL-17 का आगाज होगा और सभी 10 टीमे एक दूसरे से जड़प करते नजर आएगी लेकिन असली जड़प चल रहा MI के कैंप मे जो रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच है। जब से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को MI का कप्तान बनाया गया है। तब से दोनो ही खिलाड़ी के बीच कुछ ठीक चल रहा है। बात यहां तक आ चुकी है कि हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप भी कर सकते है।


IPL-17 के लिए आई हार्दिक पंड्या

की प्लेइंग 11, क्या रोहित शर्मा के

बिना भी तैयार MI!








पिछले साल दिसंबर मे MI की francise ने हार्दिक पंड्या को गुजरात से अपने टीम मे लाया था और कुछ ही दिन बाद MI की francise ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान बना दिया। हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने के बाद रोहित शर्मा 


के फैंस और परिवार MI के discision से काफी निराश हुए और उन्होंने MI और हार्दिक पंड्या को खूब troll किया। इसी बात पे रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच दूरी 

होना शुरू हो गया। देखने वाली बात यह होगा कि MI की टीम बिना रोहित शर्मा के मैच खेल सकती है या रोहित शर्मा को impact प्लेयर के रूप मे मौका मिलेगा। चलिए देखते है MI का स्क्वॉड।

मुंबई इंडियंस स्क्वॉड: रोहित शर्मा, ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (c), डीवाल्ड ब्रेविस, टीम डेविड, नेहाल वढेरा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, पियूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल काबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, रोमोरियो शेफर्ड, जेसन बेहरानड्रॉ  जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएट्जा, कमर कार्तिकेय, आकाश मधवाल, दिलशान मधुशंका,अर्जुन तेंदुलकर, नुवान थुशरा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा।

अब देखते अगर MI की टीम बिना रोहित शर्मा के मैच खेलने आती है तो उनकी प्लेइंग 11 कैसी होगी।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (c), डीवाल्ड ब्रेविस, टीम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेसन बेहरानड्रॉप। 
 
अब जानते आखिर क्यो रोहित शर्मा टीम से ड्रॉप हो सकते है। क्योंकि रोहित शर्मा पिछले सीजन मे काफी खराब फॉर्म मे थे।उन्होंने पिछले सीजन के आईपीएल मे 16 मुकाबलो मे 332 ही रन बनाए थे। अगर इस सीजन भी उनका यही फॉर्म होता है तो 

उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। 10 साल बाद मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा के कप्तानी के बिना IPL-17 खेलते नजर आएगी। और रोहित शर्मा 10 साल बाद बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। देखने वाली बात होगी क्या मुंबई इंडियंस की टीम  रोहित शर्मा के कप्तानी के बिना IPL-17 जीत सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.