T20 World Cup 2024 : कैसी
होगी टीम इंडिया की फाइनल 15.
T20 विश्व कप आने मे अभी 3 महीने का समय है। लेकिन अभी से ही T20 विश्व कप 2024 की बात होना शुरू हो गया है जानिए कैसा होगा भारत का स्क्वॉड T20 विश्व कप 2024 के लिए।
भारतीय टीम (स्क्वॉड) : रोहित शर्मा (c), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभम्न गिल, सूर्याकुमार यादव, रिंकू सिंह,जीतेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
T20 विश्व कप की यह संभावित टीम है। अभी तक किसी भी टीम ने अपनी T20 विश्व कप 2024 की टीम का घोसना नही किया है। लेकिन हो सकता है कि आईपीएल के दौरान बीसीसीआई भारतीय टीम की घोसणा करे। अगर बीसीसीआई घोसना करेगी तो ज्यादादर भारत का स्क्वॉड यही होगा।
अब जानते है कि कोन कोन से खिलाड़ी इस T20 विश्व कप मे खेलते नजर नही आएंगे। इसमें पहला नाम है मोहम्मद शमी का मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के बाद एक भी मैच नही खेला है मोहम्मद शमी का विश्व कप 2023 शानदार गया था
जहां इन्होंने 7 मुकाबलों मे 24 विकेट लिए जिसमे तीन बार इन्होंने 5 विकेटे लिए। लेकिन इंजरी के कारण वह आईपीएल और T20 विश्व कप 2024 नही खेलेंगे। अब दूसरा नाम है रिषभ पंत का रिषभ पंत वर्ष 2022 मे एक एक्सीडेंट के कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गए थे। लेकिन अभी वह
थोड़े ठीक हुए है वह आईपीएल 2024 भी खेलेंगे लेकिन T20 विश्व कप 2024 मे खेलना मुश्किल है। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि भारतीय टीम और रोहित शर्मा 10 वर्ष का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा इस वर्ष खत्म करे और भारत को दूसरी बार T20 विश्व कप का विजेता बनाए।