विश्व कप 2023 समामत हो चुका है। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार आपने नाम किया है। लेकिन अब भारत और बाकी सब टीम की नजर 2024 T20 विश्व कप पर है जो वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका मे होगा। जिसके लिए 19 टीमे क्वालीफाई कर चुकी है। चलिए जानते है इन 19 टीमो ने कैसे और कहा से क्वालीफाई किया और कौनसी एक टीम हो सकती क्वालीफाई।
T20 विश्व कप के लिए 20 मे से 19
टीम पक्की, जानिए किस टीम ने
बनाई जगह, एक टीम कौनसी होगी।
T20 विश्व कप 2024 मे 20 टीमे खेलेंगी। जिसके लिए 19 टीमे क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन अब भी एक टीम का क्वालीफाई होना बाकी है। चलिए जानते इन 19 टीमो ने कैसे क्वालीफाई किया। वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने मेजबान देश होने के कारण क्वालीफाई किया। लेकिन बाकी की 8 टीमों ने T20 विश्व कप 2022 से क्वालिफाई किया। जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमे है।
Read more -विराट कोहली ने किया वनडे और T20 ना खेलने का फैसला, BCCI को सुनाया अपना फैसला।
और 2 टीमों ने रैंकिंग के हिसाब से क्वालिफाई किया। और बाकी की 8 टीमों ने क्वालीफायर खेल के क्वालीफाई किया। जिसमे यूरोप से 2 टीम आयरलैंड और स्कॉटलैंड वही ईस्ट एशिया पेसिफिक से पपुआ न्यू गुनी अमेरिका क्वालीफायर से कनाडा एशिया क्वालीफायर से 2 टीमे नेपाल और ओमान और अफ्रीका क्वालीफायर से नामाबिया कर चुकी है लेकिन अब भी इस रीजन से एक टीम का क्वालीफाई होना बाकी है। जिसमे उगांडा और केन्या की टीमों के पास मौका है क्योंकि दोनो ही टीमें मे काफी तकर है।
अब आपको यह भी बता दिया जाए T20 विश्व कप 2024 कब से शुरू होगा और कब खत्म होगा। कितने मुकाबले होगे और कैसे कैसे होगे। T20 विश्व कप 2024 4 जून से शुरू होगा और 30 जून को खत्म होगा। जिसमे 55 मुकाबले खेले जाएंगे और 4 ग्रुप होगे और हर ग्रुप मे 5 टीमे होगी हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर 8 मे जायेगी उनमें से 4 टीमों के बीच सेमी फाइनल होगे और फिर उनमें से 2 टीमे फाइनल खेलेगी। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि भारत यह विश्व कप जीतकर 11 साल का सूखा खत्म करे।