भारत ने इस विश्व कप मे कमाल का performance किया है। भारत ने अपने league stage के सारे मुकाबले जीते। जिसके कारण भारत सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। लेकिन भारत ने सेमी फाइनल मे न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल मे entry की। चलिए जानते है फाइनल के लिए कैसी होगी भारत की playing 11.
ICC world cup 2023: जानिए
कैसी होगी फाइनल के लिए भारत
की playing 11.
विश्व कप 2023 के शुरुआत के 4 मुकाबलों मे भारत की playing 11 अब के हिसाब से काफी अलग थी। लेकिन उसके बाद हार्दिक के injured होने के बाद शमी और सूर्या को टीम मे शामिल किया गया। उसके बाद से सेमी फाइनल तक
Read more - जानिए भारत की 15 सदस्यो की टीम विश्व कप के लिए।
भारत इसी playing 11 के साथ खेल रहा है। क्या भारत फाइनल मे टीम मे कुछ बदलाव कर सकता है। लेकिन नही भारत उसी playing 11 के साथ खेलेगी जो सेमी फाइनल मे खेली थी। चलिए जानते है फाइनल के लिए कैसी होगी भारत की playing 11.
भारत की (playing 11): रोहित शर्मा, शुबम्न गिल, विराट कोहली, श्रेयस इयर, केएल राहुल (wk), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
फाइनल मे भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के रूप मे बड़ा challange होगा। लेकिन भारत इस विश्व कप मे अभी तक एक भी मुकाबला हारा नही है। जहां भारत ने इस विश्व कप मे ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड,
इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और सेमी फाइनल मे न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल मे पहुंची है भारतीय टीम। लेकिन फाइनल भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के रूप मे एक बड़ा challange होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत और दक्षिण
अफ्रीका को छोड़कर सभी टीमो को league stage मे हराया है और सेमी फाइनल मे दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल मे entry की है। इसलिए भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के रूप मे बड़ा challange है। और फैंस यही उम्मीद करेंगे भारतीय 2003 के विश्व कप के फाइनल और इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का बदला ले और विश्व कप भारत को जीताए।