ICC World Cup 2023-जानिए किन 5 खिलाड़ियों ने हरवाया फाइनल।

19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल खेला गया। इस फाइनल मे भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमे आमने सामने थी। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। भारत अपने 50 ओवर मे विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतक के कारण 240 ही बना पाया। जब ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले पॉवरप्ले मे 48 रन पे 3 विकेट थी। लेकिन ट्रेविस हेड के धुंआधार शतक और मारनस लबूस्चगने के अर्धशतक के कारण ऑस्ट्रेलिया ये फाइनल मुकाबला जीतने मे कामयाब हुआ। और छठी बार इस विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। 

ICC World Cup 2023-जानिए 

किन 5 खिलाड़ियों ने हरवाया

फाइनल।





इस हार ने भारत के लिए काफी सवाल खड़े किए। किन किन खिलाड़ियों की वजह से हम यह फाइनल हारे।चलिए जानते किन खिलाड़ियों के कारण भारत यह फाइनल हारा।


Read more - ICC world cup 2023: जानिए कैसी होगी फाइनल के लिए भारत की playing 11.

पहले खिलाड़ी जो इस हार की वजह बने वो थे 

केएल राहुल।



केएल राहुल ने इस विश्व कप के फाइनल मे भारत जब 80 पे 3 विकेट थी तब बैटिंग करने आते है केएल राहुल ने इस विश्व कप के फाइनल मे 107 गेंदे खेल कर 66 ही रन बनाए। जिसके कारण रन रेट पर अशर पड़ा। जिसके कारण भारत सिर्फ 240 ही रन बना पाई।


दूसरे खिलाड़ी जो हार की वजह बने वो थे श्रेयस 

अयर।




श्रेयस अयर ने विश्व कप के फाइनल मे भारत जब दिकत मे थी जब टीम को इनके बैटिंग की सबसे ज्यादा जरूरत थी। तब इन्होंने अपना विकेट 4 रन के स्कोर पे फेक दिया।


         तीसरे खिलाड़ी है सूर्यकुमार यादव।




सूर्यकुमार यादव ने विश्व कप के फाइनल मे जब उनसे तेज बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी। तब वह धीमे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों मे 18 रन बनाकर आउट हुए। जिसमे मात्र 1 चौका लगाया। जिसके कारण भारत 240 ही बना पाए।

         चौथे खिलाड़ी है रविंद्र जडेजा :



जडेजा ने विश्व कप के फाइनल मे जब उन्हें सूर्यकुमार यादव से पहले भेजा गया। तब उनसे उम्मीद थी कि वह तेज बल्लेबाजी करेंगे और भारत को बड़े स्कोर तक ले जायेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और 22 गेंदों मे 9 रन बनाए और गेंदबाजी से उन्होंने 10 ओवर मे 43 रन दिए और 
एक भी विकेट नही ले पाए।



    पांचवे खिलाड़ी है मोहम्मद सिराज।



मोहम्मद सिराज ने विश्व कप के फाइनल मे काफी देरी से गेंदबाजी की। लेकिन जब इनसे उम्मीद थी कि वह भारत को विकेट दिलाएंगे लेकिन इन्होंने अपने 7 ओवर मे 45 रन दिए और एक विकेट लिया।
 
आज हम इस टीम की हार के बाद बुराई कर रहे है। लेकिन हमारी टीम ने इस विश्व कप मे कमाल का क्रिकेट खेला है। अब हमारी टीम को अगले साल T20 विश्व कप मे ध्यान देना चाहिए।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.