विराट कोहली ने किया वनडे और T20 ना खेलने का फैसला, BCCI को सुनाया अपना फैसला।


भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ घर पे 5 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। उसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां 3 T20,3 वनडे,2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। लेकिन इस दौरे के वनडे और T20 सीरीज से विराट कोहली ने अपना नाम वापस लिया।


विराट कोहली ने किया वनडे और

T20 ना खेलने का फैसला, BCCI

को सुनाया अपना फैसला।







विराट कोहली ने विश्व कप 2023 मे कमाल का प्रर्दशन किया था। उनके इसी अच्छे प्रर्दशन के कारण भारतीय टीम फाइनल मे गई लेकिन भारत को फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। उस फाइनल मे विराट ने अर्धशतक जड़ा। लेकिन वह अपनी टीम को जीतवा नही पाए। फिर भी विराट ने उस विश्व कप मे अच्छे पर्दशन के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। उन्होंने उस विश्व कप के 11 मैचो मे बेहतरीन औसत से 765 रन बनाए जिसमे 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे।


लेकिन अब विराट वनडे और T20 से आराम चाहते है। क्योंकि उन्होंने आने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के वनडे और T20 से अपना नाम वापस लिया है। क्योंकि वह क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक चाहते है। इसलिए उन्होंने इस दौरे के वनडे और T20 से अपना नाम वापस लिया। लेकिन वह इस दौरे के टेस्ट सीरीज मे खेलेंगे। उनके अलावा रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या भी इस दौरे पर नही खेलेंगे। केएल राहुल को इस दौरे के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। और भी युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका दिया जायेगा। 

चलिए जानते है भारत और दक्षिण

अफ्रीका के मैच कब और कहां कहां

होगे। 



पहला T20 10 दिसंबर को किंग्समीड, डरबन के मैदान मे खेला जाएगा दूसरा T20 12 दिसंबर को जॉर्जेस पार्क, गुब्वेरह तीसरा T20 14 दिसंबर को न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग। उसके बाद शुरू होगे 3 मैचों की वनडे सीरिज जिसका पहला वनडे 17 दिसंबर को न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग मे होगा। दूसरा वनडे 19 दिसंबर को बोलंद पार्क, पर्ल मे होगा। तीसरा वनडे 21 दिसंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन मे होगा। फिर शुरू होगा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज। जिसका पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन मे होगा। और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग मे होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.